
महज 6 साल की एक बच्ची ने अपने पिता के कातिल अपनी मां और उसके प्रेमी को 1 साल के अंदर सजा सुनवाई है। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी हत्या के वक्त उस महिला की 6 साल की बेटी वहां पर मौजूद थी। पुलिस ने बच्ची को चश्मदीद गवाह बनाया था। महज 6 साल की बच्ची ने कोर्ट को बताया कि किस तरीके से हत्या की गई
बच्ची ने अपने बयान में बताया कि पहले उसकी मां ने पापा के खाने में नशे की गोली डाल कर उनको बेहोश कर दिया उसके बाद मां और उसके प्रेमी ने मिलकर कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। बच्ची के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एडीजीसी कोर्ट ने बच्ची की मां और उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई है।