
वैदिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से लेकर सुबह 9:30 बजे तक यज्ञ होगा उसके बाद 10:30 से शाम 5:30 बजे तक भजन प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। भजन प्रवचन के लिए आमंत्रित विद्वानों में क्रमशः स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज, प्रोफ़ेसर डॉ अर्चना प्रिय आर्य, आचार्य योगेश भारद्वाज, आचार्य सत्यप्रिय आर्य प्रधान, श्री दिनेश पविका व श्री बाबूलाल आर्य आदि विद्वानों के भजनोपदेशक सुनने का मौका मिलेगा। सत्य सनातन चतुर्वेद शतकम वैदिक यज्ञ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गौरव आर्य जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हाथरस, माननीय अंजुला सिंह माहौर विधायक हाथरस सदर, माननीय वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकंदराराऊ उपस्थित रहेंगे। इस यज्ञ का आयोजन प्रदीप कुमार ( बबलू ) पूर्व प्रधान के द्वारा किया जा रहा है। आयोजक प्रदीप कुमार जी ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से निवेदन करते हुए कहा है कि सभी लोग यज्ञ में सपरिवार पधार कर सत्संग व भजन एवं प्रवचन का आनंद उठाएं। क्षेत्र की जनता ने बताया कि सत्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आयोजक प्रदीप कुमार के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।