लखनऊ नगर निगम द्वारा बड़ी कार्यवाही: ग्राम सेवई में चारकरोड़ की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त महोदया एवं नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देशानुसार सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एक सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह द्वारा गठित विशेष टीम के नेतृत्व में ग्राम सेवई, तहसील सरोजनी नगर, जिला लखनऊ में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

इस महत्त्वपूर्ण कार्यवाही में नगर निगम लखनऊ की टीम ने मौके पर जाकर सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए सख़्त कदम उठाए। कार्यवाही प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) श्री संजय यादव की निगरानी में सम्पन्न हुई। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार श्री रत्नेश कुमार द्वारा किया गया। साथ ही नगर निगम के लेखपाल श्री संदीप कुमार एवं श्री अजीत तिवारी के अलावा थाना-सुशांत गोल्फ सिटी की ओर से उपलब्ध कराई गई पुलिस टीम ने मौके पर पूरी मुस्तैदी के साथ सहयोग किया।

इस कार्रवाई के अंतर्गत ग्राम सेवई की खसरा संख्या 829/0.1910 ऊसर दर्ज भूमि में से 0.155 हेक्टेयर क्षेत्रफल की बहुमूल्य सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। वर्षों से इस भूमि पर अस्थायी रूप से किए गए अवैध निर्माणों को मौके पर बुलडोज़र (JCB मशीन) की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया, किंतु प्रशासनिक टीम ने शांति बनाए रखते हुए पूरी कार्यवाही को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि किसी प्रकार की अनावश्यक हिंसा या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

नगर निगम लखनऊ के अनुसार, जिस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है उसकी बाजार कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आँकी गई है। यह भूमि अब पुनः शासन के स्वामित्व में सुरक्षित रूप से दर्ज कर ली गई है।

इस कार्यवाही को लेकर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति या समूह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *