उप संपादक संजय मिश्रा
हज की ख्वाहिश रखने वाले 12 साल से कम उम्र के बच्चे सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार ने शून्य से लेकर 12 साल तक के बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगाई है। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हज के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई हज 2026 की पॉलिसी के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगाई है। माता-पिता के साथ उन्हीं बच्चों के आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे, जिनकी उम्र 12 साल से ऊपर हो चुकी है। 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी आवेदक के अकेले आवेदन करने पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक की अनुमति अनिवार्य होगी। हज के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज 2026 की पॉलिसी के मुताबिक, हज कमेटी के जरिये जिंदगी में एक बार ही हज पर जाने की व्यवस्था बरकरार रखी गई है। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग के सहयोगी और मेहरम श्रेणी में ही हज कमेटी के जरिये दोबारा हज पर जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि कैंसर, श्वसन, गुर्दे, तपेदिक जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के भी हज आवेदन स्वीकार्य नही किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसा व्यक्ति जिसके खिलाफ विदेश यात्रा पर रोक लगाने वाला न्यायालय का आदेश मौजूद है वो भी हज पर नही जा सकेगा