ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: शहर में लगातार मिल रही अतिक्रमण संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश एवं नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेशानुसार लखनऊ नगर निगम द्वारा गुरुवार को एक साथ कई जोनों में सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इन अभियानों का नेतृत्व संबंधित जोनों के जोनल अधिकारियों ने किया, जिसमें सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और फुटपाथों से अस्थायी अवैध कब्जों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
*जोन-4 में जेनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास चली कार्रवाई*
जोन 4 के जोनल अधिकारी श्री संजय यादव के नेतृत्व में टैक्स सुपरिंटेंडेंट श्री बनारसी दास के सहयोग से जेनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नं. 7 से ग्रीनवुड अपार्टमेंट के चारों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 2 ट्रक सामान जब्त किया गया, जिसमें ठेले, काउंटर, गुमटी व अन्य सामग्री शामिल रही। अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार की देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल एवं प्रवर्तन दल (296) भी मौके पर तैनात रहा।
*जोन-5 में काशीराम ग्रीन ईको गार्डन व आलमबाग क्षेत्र से कब्जा हटाया गया*
जोनल अधिकारी श्री नंदकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री आलोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्री राजू कुमार व श्री पीयूष तिवारी तथा प्रवर्तन दल की टीम ने काशीराम गार्डन, चंदर नगर भूमिगत पार्किंग से लेकर आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 5 काउंटर, 2 गुमटी, 8 ठेले हटाए गए और पुनः कब्जा न करने की चेतावनी दी गई।
*जोन-6 में सरदार नगर चौराहा से एकता नगर तक की गई सख्त कार्रवाई*
जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड कन्हैया माधवपुर प्रथम क्षेत्र में सरदार नगर चौराहा से एकता नगर चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 30 ठेले, 10 गुमटी, 35 अस्थायी दुकानें, 10 टायर, 2 तख्त, 4 तराजू व 20 कैरेट जब्त की गईं। अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई और पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया।
नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है और इस दिशा में भविष्य में भी ऐसे सघन अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।