लखनऊ बरसात के मौसम को मद्दे नजर रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है एंटी लार्वा का छिड़काव

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शहर के सभी 110 वार्डों में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव तथा नालियों की नियमित सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। मॉनसून सीज़न में बीमारियों के प्रसार की आशंका को देखते हुए इस अभियान को पूरी गंभीरता से लागू किया गया है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव, जोनल सेनेटरी ऑफिसर तथा एसएफआई स्तर पर की जा रही है। प्रत्येक गतिविधि का पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया गया है ताकि शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय से भी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर वेक्टर बोर्न डिजीज से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त कर उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जहां कहीं भी संभावित प्रकोप की सूचना मिलती है, वहां विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाता है।

बारिश और अत्यधिक नमी के कारण यदि किसी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं हो पाती है, तो संबंधित टीमों को निर्देशित किया गया है कि अगले 2 से 4 दिनों के भीतर वहां फॉगिंग अवश्य कराई जाए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में फॉगिंग या सफाई से संबंधित कार्य लंबित न रह जाए।

इसके अतिरिक्त, जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां जलकल, इंजीनियरिंग विभाग और R.R. विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान कराया जा रहा है। जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने आस-पास जलभराव न होने दें और कहीं भी मच्छरों के प्रजनन स्थल बनने की आशंका हो तो तुरंत संबंधित वार्ड कार्यालय या हेल्पलाइन पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *