ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़ रायबरेली
थाना क्षेत्र के गुमावा चौकी अंतर्गत हीरा का मठ गांव में अनियंत्रित टैक्टर की चपेट में आकर छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हीरा का मठ मजरे अछई गांव निवासी संगीता यादव(20) पुत्री रामप्रकाश यादव अपने घर से अपनी 8 माह की भतीजी शानवी को लेकर गांव में ही स्थित दूसरे घर पर पशुओं को चारा देने जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली गांव निवासी कैलाश यादव आ गया। अनियंत्रित टैक्टर की चपेट में आकर संगीता यादव दीवार में दब गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उसके हाथ में 8 माह की भतीजी दूर जाकर गिरी जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित रही। घायल छात्रा के परिजनों ने तत्काल निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचे जहां मौजूद चिकित्सक डॉ सौरभ सिंह ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पीएम की लिए भेज दिया। छात्रा के बड़े भाई गोबिंद का आरोप है कि लगभग 15 दिन पूर्व खेत की पैमाईश कराई थी जिसको लेकर इसके परिजनों द्वार जान से मारने की धमकी दी गई थी।
मृतका के परिजनों ने टैक्टर चालक पर जानबूझ कर मार डालने का आरोप लगाया है।
शिवगढ़ थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई की जाएगी।