ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर विभिन्न जोनों में एक साथ की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
*जोन-1:*
कैसरबाग चौराहे से लाटूस रोड होते हुए हैवेट रोड तक जोनल अधिकारी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी कई गाड़ियों को हटाया गया, नो-पार्किंग जोन में खड़ी 5 गाड़ियों का चालान किया गया और 3 गाड़ियों को कैसरबाग थाने ले जाया गया।
*जोन-3:*
दिनांक 17 जुलाई 2025 को जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव के नेतृत्व में थाना गुडम्बा व जानकीपुरम पुलिस, कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री आजाद अहमद, पशुधन, सफाई, इंजीनियरिंग, और खाद्य निरीक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने सहारा स्टेट से जानकी प्लाजा और जनेश्वर अपार्टमेंट के सामने तक अभियान चलाया। इसमें 12 फल ठेले, 7 सब्ज़ी की दुकानें, 16 पान मसाला की गुमटियां, 12 चाय की दुकानें, 2 लकड़ी की गुमटी, 1 लोहे की गुमटी और 1 लकड़ी की बेंच जब्त की गई। साथ ही ₹48,000 का जुर्माना भी वसूला गया।
*जोन-4:*
हुसडिया चौराहा से हैनिमैन चौराहा होते हुए फिर जोनल ऑफिस कौन 4 से खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान जोनल अधिकारी श्री संजय यादव और कर अधीक्षक श्री बनारसी दास के नेतृत्व में थाना गोमतीनगर एवं पीएसी बल के सहयोग से चलाया गया। रात 8 बजे तक चले इस अभियान में 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।
*जोन-5:*
दिनांक 18 जुलाई को मवैया रेलवे छत्ता पुल से चारबाग तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। जोनल अधिकारी श्री नंदकिशोर, कर अधीक्षक श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्री पीयूष तिवारी और प्रवर्तन दल 296 की टीम ने 3 गुमटी, 6 प्लास्टिक क्रेट, 14 ठेले हटवाए और 1 काउंटर जब्त किया। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई।
*जोन-6:*
फूलमंडी से मोहान रोड नहर होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें 40 ठेले, 5 गुमटी, 20 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं, साथ ही 5 फूल की गठरी, 10 कैरेट और 5 टायर जब्त किए गए। क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए निर्देश दिए गए।
*जोन-7:*
जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में तिवारीगंज टाटा मोटर्स के पास से लेकर तकरोही मार्केट तक अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई में 1 लोहे का काउंटर, 1 ठेलिया, 3 ठेले, 2 ठेलिया, 1 गुमटी और 5 लोहे के काउंटर हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान कर अधीक्षक श्री राम अचल, ईटीएफ और 296 टीम उपस्थित रही।