शिवगढ़ थाना अंतर्गत असहन जगतपुर में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

शिवगढ़(रायबरेली)
थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक घर में नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने 5000 हजार की नकदी, जेवर, कपड़ा समेत करीब पांच लाख की कीमत का सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मसंद खेड़ा मजरे असहन जगतपुर गांव निवासी रामलौटन पुत्र स्व रघुनाथ के यहां का है।बीती रात परिवार समेत घर के बाहर सो रहे थे। देर रात पीछे की दीवार में नकाब लगाकर चोर घर के भीतर घुसे घुस गए और घर में रखे बक्से ताला तोड़कर उसमें रखी पांच हजार की नकदी, झुमकी, हार, मांग टिका,अंगूठी,किल,पायल, छागल,चैन,बटुआ सहित कपड़े व अन्य सामान चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब गृहस्वामी उठा और घर के अंदर गया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। तत्काल गृहस्वामी ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गहनता से जांच किया और घटना की लिखित तहरीर थाने में देने की बात कही।थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया लिखित तहरीर मिली है मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *