ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के सख्त निर्देशों के बाद लखनऊ नगर निगम की कूड़ा उठान की एजेंसी लायन इन्वायरो की QRT टीम ने सोमवार को कूड़ा उठान के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त द्वारा शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें सभी ज़ोनल अधिकारियों और एजेंसियों को कूड़ा उठान में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
निरीक्षण के दौरान टीम ने रेलवे, आरडीएसओ और रेलवे चारबाग क्षेत्र में हो रहे सेकेण्डरी कूड़ा उठान में गंभीर अनियमितताएं पकड़ीं। जांच में पाया गया कि नगर निगम द्वारा अधिकृत लायन इन्वायरो की जानकारी के बिना रेलवे क्षेत्रों से कूड़ा उठाया जा रहा था और इस प्रक्रिया में डीजल का अनुचित प्रयोग करके धन उगाही की जा रही थी।
QRT टीम के सदस्यों ने मौके पर पाया कि कूड़ा उठान का कार्य अनधिकृत रूप से उनके कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था और उसका यूजर चार्ज आपस में बाँट लिया जा रहा था। यह पूरी प्रक्रिया न केवल नियमों के विरुद्ध थी, बल्कि निगम की छवि और राजस्व को भी नुकसान पहुंचाने वाली थी।
जांच में लायन इन्वायरो के जिन कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई, उनके नाम इस प्रकार हैं – जोनल इंचार्ज राहुल मौर्या, सेकेंडरी सुपरवाइजर सुनील त्यागी व अजय श्रीवास्तव एवं जेसीबी चालक सलामुद्दीन। इन सभी पर गंभीर आरोप लगते हुए पारा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवा दी गई है।
लायन इन्वायरो टीम ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट नगर आयुक्त को भी सौंपी है। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त न करने की बात दोहराते हुए सभी ज़ोनल अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कूड़ा प्रबंधन कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।