नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: जोन-5 में गंदगी, सफाई में लापरवाही पर जुर्माना, वेतन कटौती और चेतावनी – अपर नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने और व्यवस्था में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के क्रम में बुधवार को जोन-5 के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में यह निरीक्षण प्रातः 8:00 बजे गुरु नानक नगर वार्ड अंतर्गत सुंदर नगर, नटखेडा रोड एवं आसपास के इलाकों में किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सेनिटरी अधिकारी, नगर अभियंता, लायन इनवायरो के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिनमें प्रमुख रूप से कूड़ा-कचरा, नालियों की गंदगी, टूटे हुए इंटरलॉकिंग टाइल्स, कूड़ा कलेक्शन में अनियमितता और सीवर ढक्कनों की अनुपस्थिति शामिल रही।

*निरीक्षण में प्रमुख खामियां एवं निर्देश:*

1. गुरु नानक नगर वार्ड में मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में कूड़ा जमा पाया गया जिससे यातायात बाधित था। जोनल सेनिटरी अधिकारी को तत्काल कूड़ा हटवाने और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

2. सरदारी खेड़ा में श्री देवेंद्र सिंह के घर के सामने सीवर मेनहोल खुले पाए गए, जो जनसुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। तीन सीवर ढक्कन तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

3. सुंदर नगर की गलियों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां नियमित रूप से नहीं पहुंच रही थीं, जिससे लोग सड़क पर ही कूड़ा फेंकने को विवश थे। संस्था लायन इनवायरो को गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और कलेक्शन नियमित करने के निर्देश दिए गए।

4. नंद नगर, नटखेड़ा में एक मकान के सामने गंदगी और कूड़ा ढेर में पाया गया। इसके लिए लायन इनवायरो लखनऊ प्रा. लि. पर ₹50,000 का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।

5. सड़कों व गलियों में कई स्थानों पर अवैध रूप से ईंट, बालू और गिट्टी जमा पाई गई। अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए कि संबंधित लोगों के विरुद्ध चालान कर कड़ी कार्रवाई करें।

6. सुंदर नगर में कई गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त मिलीं। इनकी मरम्मत के निर्देश नगर अभियंता को तत्काल रूप से दिए गए हैं।

7. चित्रगुप्त नगर में नालियों व गलियों में कूड़ा जमा था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सफाई निरीक्षक श्रीमती मीरा राव द्वारा क्षेत्र में नियमित भ्रमण नहीं किया जा रहा। उनके आगामी वेतन से एक दिन की वेतन कटौती हेतु कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

8. लायन इनवायरो के सुपरवाइज़र की लापरवाही पर भी नाराजगी जताई गई और उनके एक दिन के पारिश्रमिक की कटौती का प्रस्ताव पर्यावरण अभियंता को दिया गया।

अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधारें और निरीक्षण बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *