ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: शहरवासियों को प्रोत्साहित करने और नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने हेतु लखनऊ नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विशेष छूट योजना लागू की गई है। इसके तहत जो व्यक्ति यूज़र चार्ज को एकमुश्त जमा करेंगे, उन्हें गृहकर पर दस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना 31 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी। यह छूट अंतिम रूप से दी जा रही है। वहीं कमर्शियल भवनों का टैक्स जमा करने पर ऑनलाइन व ऑफलाइन 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
महापौर द्वारा जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि छूट का लाभ केवल उन्हीं करदाताओं को मिलेगा जो यूज़र चार्ज का पूर्ण भुगतान एक बार में करेंगे। इसके बाद ही उन्हें गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करना और नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाना है ताकि सफाई, कूड़ा निस्तारण और अन्य शहरी सुविधाएं बेहतर की जा सकें।
नगर निगम के अनुसार, जुलाई माह में लागू की गई पूर्व योजना को नागरिकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। ऑनलाइन भुगतान करने वाले आवासीय भवन स्वामियों को 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी, जिससे राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। अब यह छूट योजना एक नई शर्त के साथ अगस्त माह तक विस्तारित की गई है।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि नागरिक एक उत्सव के रूप में शहर की सफाई और कर समय पर जमा करने की जिम्मेदारी को निभाएं। इसके अतिरिक्त, हाल ही में संपन्न “स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25” में लखनऊ ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जोकि शहरवासियों की भागीदारी और नगर निगम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस सफलता को बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा “डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन” और यूज़र चार्ज की व्यवस्था को और अधिक संगठित और पारदर्शी बनाया जा रहा है। छूट योजना इसी प्रयास का हिस्सा है ताकि नागरिक भी सफाई व्यवस्था में सहभागी बनें।
महापौर ने लखनऊवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और 31 अगस्त 2025 तक यूज़र चार्ज का एकमुश्त भुगतान कर गृहकर में छूट प्राप्त करें। यह पहल न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि स्वच्छ और सुंदर लखनऊ के निर्माण में एक बड़ा योगदान भी है।
*”ऑनलाइन भुगतान पर पारदर्शिता और सुरक्षा”*
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों को यह भी आश्वस्त किया है कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान के बाद भी कूड़ा उठाने के नाम पर अतिरिक्त पैसे की मांग करता है, तो वे महापौर कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 6389200005 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि यूजर चार्ज जमा करने के बाद उसकी रसीद अपने मोबाइल पर सेव रखें और उसे सुपरवाइजर को भुगतान मांगने पर दिखाएं।