यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने गुरुवार को शहर में फैले अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात उपलब्ध कराना तथा सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना रहा।
नगर निगम के जोन-1 क्षेत्र में गुरुवार को राणा प्रताप चौराहे से लेकर लाल कुआं पुल के नीचे, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, बांस मंडी चौराहा से लाटूश रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के दौरान सात चारपहिया वाहनों का चालान कर उनसे ₹15,000 का जुर्माना वसूला गया। वहीं बालाकदर रोड से हरिओम मंदिर होते हुए नॉवेल्टी चौराहा, स्मार्ट सिटी और दया निधान पार्क के चारों ओर चलाए गए अभियान में नौ चारपहिया वाहन जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त कालीदास मार्ग से लेकर 1090 चौराहे तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी श्री ओमप्रकाश सिंह ने किया। उनके साथ नगर अभियंता श्री किशोरी लाल, सेनेटरी जोनल अधिकारी श्री कुलदीपक सिंह, कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य, राजस्व निरीक्षक श्री संजय सिंह, श्री राजा भइया, श्री राजेश, श्री राजेंद्र कुमार तथा प्रवर्तन विभाग (296) की टीम मौजूद रही। टीम ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में नगर निगम के जोन-6 क्षेत्र में भी गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड माननीय कल्याण सिंह के मोहान रोड नहर से जीरो प्वाइंट आगरा एक्सप्रेस-वे तक फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 30 ठेले, 8 झुग्गियां, 40 अस्थाई दुकानें हटाई गईं। साथ ही 8 काउंटर, 9 लोहे की बेंच, 3 छाते, 20 कैरेट, 15 कुर्सियां, 6 स्टूल, 4 लोहे के स्टैंड समेत बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी भी दी गई कि वे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों से ₹1900 का जुर्माना भी वसूला गया। क्षेत्र में दोबारा अवैध कब्जा न होने पाए इसके लिए नगर निगम ने संबंधित थाना अध्यक्ष को भी पत्र भेजा है।
इस अभियान में कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, कर निरीक्षक श्री निजाम, आशीष कुशवाहा, श्री धर्मदेव सहित प्रवर्तन विभाग की टीम मौजूद रही। नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत महसूस की और उम्मीद जताई कि सड़कों और चौराहों से स्थायी रूप से अतिक्रमण हटे रहने पर यातायात व्यवस्था और सुचारु हो सकेगी।
नगर निगम लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग करने की अपील की और कहा कि यदि नागरिक स्वयं अतिक्रमण नहीं करेंगे तो शहर और अधिक सुंदर तथा व्यवस्थित बन सकेगा।