ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ सीएसआईआर-सीमैप का 47वां वार्षिक दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समारोह में निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, मंच संचालक डॉ. स्वाति तथा पूर्व पार्षद श्री नागेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सीमैप ने औषधीय एवं सगंध पौधों के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध कार्य किए हैं। यह संस्थान न केवल वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने में सीमैप की शोध तकनीकें और एरोमा मिशन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
महापौर ने विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि औषधीय पौधों के वैज्ञानिक मानकीकरण और सगंध फसलों की नई प्रजातियों के विकास से न केवल किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी खुल रहे हैं। उन्होंने सीमैप के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संस्थान भविष्य में भी प्रदेश और देश की कृषि को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने अपनी शोध उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा की।