गोरखपुर कूटरचना कर बाइस लाख की ठगी, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी

गोरखपुर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप पुत्र जसई निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलीप ने वादिनी से सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का झांसा देकर अपनी पहचान बदलकर 22 लाख रुपये ले लिए। यही नहीं, उसने वादिनी के मोहल्ले की दो अन्य महिलाओं से भी 2.5 लाख रुपये हड़प लिए, लेकिन किसी को जमीन उपलब्ध नहीं कराई। पीड़ितों की तहरीर पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि बरामद कूटरचित आधार कार्ड के आधार पर मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0560/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) भा0द0सं0 (बीएनएस) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 आनन्द उपाध्याय, का0 आशुतोष यादव और का0 दीपक कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *