लखनऊ नगर निगम का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान, कई ठेले-दुकानें हटाई गईं, जुर्माना

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।

*जोन-1* क्षेत्र में नरही तिकोनिया पार्क की बाउंड्री के किनारे किए गए अवैध कच्चे और पक्के निर्माण को हटाया गया। साथ ही चारों तरफ स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया। अभियान के दौरान 15 स्थानों पर नालियों के ऊपर किए गए पक्के निर्माण को चिन्हांकित कर हटाने की कार्यवाही की तैयारी की गई। इसके अलावा कालीदास मार्ग से 1090 चौराहा तक चलाए गए अभियान में कई अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें नगर अभियंता श्री किशोरी लाल, जेई श्रीमती प्रतिमा यादव, कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक श्री राजा भैया और प्रवर्तन विभाग (296) की टीम मौजूद रही।

अभियान के तहत विभिन्न जोनों में कार्रवाई की गई। *जोन-2* में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री राम सकल यादव के नेतृत्व में वार्ड मोतीनगर, पान दरीबा और चारबाग क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक पर संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान गंदगी व अतिक्रमण में 6 चालान कर 8,000 रुपये तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक में 3 चालान कर 12,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

*जोन-5* में कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से विजय नगर मोड़ होते हुए विशाल मेगा मार्ट तक अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 8 काउंटर, 4 गुमटी, 12 ठेले हटाए गए और 1 लकड़ी का तख्त जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में दोबारा कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी श्री नंदकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्रीमती पूजा शुक्ला, प्रवर्तन दल (296) और पुलिस बल की उपस्थिति में की गई।

वहीं, *जोन-6* में वार्ड चौक क्षेत्र में चौक चौराहे से कोनेश्वर चौराहे तक अतिक्रमण और पॉलीथिन विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 ठेले और 15 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। साथ ही 1 लकड़ी की मेज, 2 लोहे की बेंच, 3 प्लास्टिक कुर्सियां, 3 छाते, 6 तराजू और 4 टायर जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों से 2,500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र भेजा गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव ने किया, जिनके साथ कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक श्रीमती नमिता सिंह, खाद्य निरीक्षक श्री रामजी पांडेय, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव और प्रवर्तन दल 296 मौजूद रहे।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। फुटपाथ और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *