ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
महापुरुषों की प्रेरणा से मिलेगा न्याय और शौर्य का संदेश, मेलों से बढ़ेगी सामाजिक एकता – डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय, सरोजनीनगर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और अमर वीरांगना उदा देवी पासी की भव्य प्रतिमाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि, ”बाबा साहेब का संघर्ष समाज को समानता और न्याय का पथ दिखाता है। वीरांगना उदा देवी का बलिदान भावी पीढ़ियों को शौर्य और मातृभूमि-भक्ति का संदेश देता रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ये प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की अमिट धरोहर सिद्ध होंगी।”
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, मंडल अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, खंड विकास अधिकारी रीता सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
*संस्कृति व परंपराओं का जीवंत उत्सव : रहीमनगर पड़ियाना मेला -*
डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ रहीमनगर पड़ियाना के ऐतिहासिक राधाकृष्ण मेले में सहभागिता की। क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होंने बच्चों की हंसी, वृद्धजनों का आशीर्वाद, मातृशक्ति की सहभागिता और युवाओं के उत्साह को इस मेले की जीवंत आत्मा बताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डॉ. सिंह ने लिखा कि, ”मेले हमारी संस्कृति और परंपराओं का दर्पण हैं। ये समाज में समरसता, अपनत्व और ऊर्जा का संचार करते हैं। विविधता में एकता की अद्भुत झलक मेले ही प्रस्तुत करते हैं।
इस दौरान मेला प्रबंधक कमल किशोर शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष (उन्नाव) साधना दीक्षित, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, राजकुमार सिंह, राकेश सिंह ‘बबलू’, सुभाष पासी, भुवनेंद्र सिंह ‘मुन्ना’, शंकरी सिंह, मनोज सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, जिला मंत्री रेनू सिंह, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, मनीष द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह ‘पप्पन’, दल बहादुर सिंह, विनोद मौर्य, शिव कुमार सिंह चच्चू, आशीष सिंह सेंगर, पवन सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।