ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ शिक्षक दिवस समाज और राष्ट्र के निर्माण में अध्यापको के योगदान को स्मरण करने का अवसर है। इसी अवसर को विशेष बनाते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह शुक्रवार को दरोगाखेड़ा स्थित श्री रघुनाथ अकैडमी में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक ने उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया तथा सीएसआर फण्ड के माध्यम से विद्यालय में स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।
*शिक्षा से राष्ट्रनिर्माण की यात्रा :*
अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा, “आज यदि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचा है, विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सैन्य शक्ति बना है, विश्वविद्यालयों की संख्या 50 से बढ़कर 1500 हो गई है, और साक्षरता दर 18% से 75% तक पहुंची है, तो इसके पीछे हमारे शिक्षकों का अप्रतिम योगदान है। राष्ट्र की यह उपलब्धियाँ गुरुजनों की अमूल्य तपस्या का ही परिणाम हैं।”
*डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण:*
डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है। आने वाले वर्षों में आर्तिफिचिया जैसी तकनीकें मानव क्षमता से भी आगे जा सकती हैं। ऐसी स्थिति में युवाओं को डिजिटल कौशल से लैस करना ही भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी सोच को मूर्त रूप देते हुए उन्होंने श्री रघुनाथ अकैडमी में सीएसआर फण्ड से स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। यह केवल एक तकनीकी सुविधा नहीं, बल्कि युवाओं को ज्ञान-संसाधनों से जोड़ने वाला सेतु है।
डॉ. सिंह ने गर्वपूर्वक उल्लेख किया कि सरोजनीनगर में अब तक 32 विद्यालयों/महाविद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी तथा 31 कॉलेजों में डिजिटल स्मार्ट पैनल बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। यह पहल युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक सतत अभियान है।
*सरोजनीनगर का रूपांतरण :*
डॉ. सिंह ने कहा, “मेरा संकल्प है कि सरोजनीनगर को Educational Power House एवं Digital Constituency बनाया जाए। शिक्षा और तकनीक का यह संगम ही युवाओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा और सरोजनीनगर को उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील पहचान प्रदान करेगा।”
*सम्मानित 15 वरिष्ठ अध्यापक :*
सेवा लाल यादव, राम सनेही मिश्रा, विद्याधर दीक्षित, वेदपाल सिंह, गंगा बक्श सिंह, जय प्रकाश सिंह, राम बहादुर सिंह, मुरली मनोहर सिंह, कमलेश दीक्षित, राम प्रताप सिंह, नरसिंह, ब्रजपाल सिंह, राजेश सिंह, लाल बहादुर सिंह एवं रमा शंकर त्रिपाठी। इस अवसर पर संस्थापक जय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, बी. सिंह (पूर्व डिप्टी कमिश्नर, नवोदय विद्यालय समिति), मंडल अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव, शंकरी सिंह, राजेंद्र सिंह राजू, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम गोपाल सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।