ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस सितंबर को काशी आएंगे और करीब डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतरेगा। वहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिए पीएम मोदी होटल ताज जाएंगे। रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। होटल ताज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद दोनों नेता साथ में लंच करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह प्रवास अल्पकालिक होगा और लंच के बाद वे वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भारत दौरा दस और ग्यारह सितंबर तक का है। उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।