जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सह संपादक कपिल गुप्ता रायबरेली
यू पी लाइव न्यूज 24
अमावा/ रायबरेली
अमावा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक सहकारी समिति लि.रसेहता (विकास खण्ड अमावा रायबरेली) में किसानों को खाद के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसान सुबह से समिति के खुलने का इंतजार करते हैं कि समिति खुलेगी और खाद मिलेगी लेकिन वहा बड़े बड़े लोगों का बोलबाला है उनके आगे छोटे किसानों की सुनते नही है सुबह से लाईन लगा कर घंटों तक इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल पाती है क्योंकि बड़े लोग आते हैं अन्दर जाते हैं खाद मिल जाती है उनको लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती जितनी चाहिए उतनी ले जाते हैं नियम केवल छोटे किसानों के लिए ही है किसी को एक बोरी किसी को दो बोरी बता कर निपटा देते हैं और जो उनके लिए खास है और बड़े लोग हैं उनमें से किसी को 5,10,15,20 बोरी जितनी चाहिए होती है उतनी बड़े आसानी से ले जाते हैं इसलिए यहाँ के किसानों मे भारी आक्रोस है किसानों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर विशेष ध्यान दें ताकि किसानों की समस्या दूर हो सके l