नगर निगम लखनऊ में प्रवर्तन दल हेतु नियुक्ति पत्र वितरण, महापौर ने भूतपूर्व सैनिकों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

-बोलीं अबतक की देश सेवा अब शहर में सेवा देने की है बारी

लखनऊ नगर निगम लखनऊ में सोमवार आठ सितंबर 2025 को विशेष नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल रहीं। उनके आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार एवं अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी कर्नल श्री सुधांशु कुमार ने नियुक्तियों से संबंधित संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्थानीय निकायों को सौंपे गए कर्तव्यों एवं दायित्वों के सफल निर्वहन हेतु नगर निगम में प्रवर्तन विभाग की स्थापना का निर्णय लिया गया था। इसके अंतर्गत पूर्व में प्रवर्तन दल का गठन किया गया था, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जा रही है।

नगर निगम लखनऊ के प्रवर्तन दल में संविदा पर भर्ती हेतु भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित नियम व शर्तों के अनुरूप साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी करने के बाद समिति द्वारा चयन किया गया। इस चयन में जेसीओ, एनसीओ और ओआर स्तर के भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने अपने कर कमलों से चयनित सैनिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर 04 जेसीओ और 07 एनसीओ/ओआर को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर निगम के प्रवर्तन दल (ETF – Encroachment Task Force) में इन सैनिकों की नियुक्ति शहर में अतिक्रमण नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस मौके पर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने अब तक देश की सेवा की है, अब आपके ऊपर शहर की सेवा करने की जिम्मेदारी है। नगर निगम लखनऊ को विश्वास है कि आप अपने अनुशासन, परिश्रम और अनुभव से शहर में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में सफल होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी रिटायर्ड सैनिकों की नियुक्तियां नगर निगम करेगा, जिससे प्रवर्तन दल को और मजबूती मिलेगी तथा नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “नगर निगम को प्रवर्तन दल के रूप में एक अनुशासित और अनुभवी बल प्राप्त हो रहा है। भूतपूर्व सैनिकों के जुड़ने से न केवल अतिक्रमण नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। नगर निगम उनके अनुभव और सेवा भावना का पूरा लाभ उठाएगा।”

अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त ने कहा कि “यह नियुक्ति प्रक्रिया नगर निगम की पारदर्शिता और दक्षता का प्रतीक है। चयनित पूर्व सैनिकों से हमें उम्मीद है कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।”

कार्यक्रम के अंत में कर्नल श्री सुधांशु कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और चयनित भूतपूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं ईटीएफ के जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *