अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई क्षेत्रों में हटाए गए ठेले, गुमटियां व दुकानें, वसूला गया जुर्माना

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को खत्म करने के लिए नगर निगम लखनऊ ने गुरुवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना और नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।

नगर निगम के विभिन्न जोनों में एक साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेले, गुमटियां, झुग्गी-झोपड़ी, अस्थायी दुकानें और पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई। साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां न दोहराई जाएं।

*जोन 2 में नक्खास-खाला बाजार क्षेत्र से हटे अतिक्रमण*
जोन 2 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में नक्खास चौराहे से खाला बाजार थाना तक अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ 13-13 चालान काटे गए। गंदगी फैलाने पर 18,000 रुपये और पॉलिथीन के उपयोग पर 26,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

*गोमती नगर रेलवे स्टेशन और लोहिया अस्पताल के बाहर बड़ी कार्रवाई*
जोन 4 में जोनल अधिकारी श्री संजय कुमार व टैक्स सुपरिंटेंडेंट श्रीमती जया सिंह के नेतृत्व में गोमती नगर रेलवे स्टेशन के बाहर और लोहिया अस्पताल के पास कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेले, बेंच, सिलेंडर आदि जब्त किए गए और फुटपाथ पर फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

*आलमबाग में हटे काउंटर व गुमटियां*
जोन 5 क्षेत्र में आलमबाग बस अड्डे से अवध चौराहे तक दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 8 काउंटर, 4 गुमटी और 10 ठेले हटाए गए। अतिक्रमणकारियों से 400 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

*जोन 6 में हटे ठेले-झुग्गियां*
जोन 6 में वार्ड बालागंज और मा. लालजी टंडन क्षेत्र में शिकायत के आधार पर बरावन कला से लेकर पावर हाउस चौराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 ठेले, 4 झुग्गी-झोपड़ी और 12 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। मौके से स्टूल, कुर्सियां, टायर व अन्य सामान जब्त किए गए और 3,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर भविष्य में अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए गए।

*जोन 7 में चला पॉलिथीन विरोधी अभियान*
जोन 7 में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में मुंशी पुलिया फल मंडी से माही मेडिकल तक अभियान चलाया गया। यहां दोनों पटरी पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया और पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर 5,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

*महापौर का सख्त संदेश*
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट कहा कि लखनऊ की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएं ताकि शहरवासियों को स्वच्छ और सुगम यातायात व्यवस्था मिल सके।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने बताया कि कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं होगी, बल्कि निरंतर रूप से जारी रहेगी। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर को न केवल अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए बल्कि लोगों को खुले व स्वच्छ मार्ग उपलब्ध कराए जाएं।

*नागरिकों से अपील*
नगर निगम ने नागरिकों और दुकानदारों से अपील की है कि वे फुटपाथ, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग बंद करें। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *