ख्यात गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में भर्ती

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

वाराणसी ख्यात शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शनिवार की रात स्वास्थ्य में गंभीर परेशानी आने पर उन्हें मीरजापुर से बीएचयू के लिए रेफर किया गया, जहां उन्हें सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है, हालांकि अभी लगातार विशेषज्ञों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।

पंडित मिश्र पिछले कई दिनों से मीरजापुर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वहीं रहते हुए कुछ समय से वह अस्वस्थ थे। शनिवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन हालात गंभीर होते देख उन्हें तत्काल बीएचयू रेफर कर दिया गया।

बीएचयू पहुंचने के बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS-BHU) के निदेशक डॉ. एसएन संखवार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि पंडित मिश्र को चेस्ट इंफेक्शन और शरीर में खून की कमी की समस्या है, जिसके चलते उनकी स्थिति जटिल हुई। मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि छाती का इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से उन्हें तत्काल भर्ती करना पड़ा।

पंडित मिश्र की सबसे छोटी पुत्री डॉ. नम्रता मिश्र और अन्य स्वजन उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी समस्या ज्यादा बढ़ गई थी। इधर, उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही एमएलसी धर्मेंद्र राय और सुरेश सिंह बीएचयू अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।

पंडित छन्नूलाल मिश्र भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उन्हें ठुमरी, दादरा और भजन गायन की परंपरा के लिए जाना जाता है। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर से संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में मायूसी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *