लखनऊ और यूपी में अवैध बांग्लादेशियों पर बने विशेष टास्क-फ़ोर्स, सरोजनीनगर विधायक ने उठाई आवाज

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

डॉ. राजेश्वर सिंह का चेतावनी संदेश – जनसांख्यिकीय असंतुलन से बड़ा कोई ख़तरा नहीं

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि भारत की असली ताक़त उसकी सनातन संस्कृति, सुरक्षित सीमाएँ और आत्मनिर्भर भविष्य दृष्टि है।

*अवैध प्रवासियों पर सख़्त कार्रवाई की ज़रूरत:*
डॉ. सिंह ने कहा कि जिस तरह ब्रिटेन, जर्मनी और पोलैंड ने अवैध प्रवासियों के अपराधों पर कठोर कदम उठाए हैं, उसी तरह भारत को भी निर्णायक नीति अपनानी होगी।
* 2024–25 में दिल्ली से 2,100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक निर्वासित हुए।
* असम में मई 2025 से अब तक 303 अवैध नागरिक वापस भेजे गए।
* अनुमानतः भारत में 1–2 करोड़ अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं, जो जनसांख्यिकीय संतुलन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती हैं।

*उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब—*
* सामूहिक निर्वासन सुनिश्चित करने वाले तेज़ कानून बनाए जाएँ।
* अवैध कामगारों को रखने वालों पर कठोर कार्रवाई हो।
* नकली दस्तावेज़ बनाने वालों और उनके संरक्षकों की गिरफ्तारी हो।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा, *“सीमाएँ सुरक्षित हों, तभी राष्ट्र सुरक्षित रहता है।”*

इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह किया कि लखनऊ व उत्तर प्रदेश से अवैध बांग्लादेशियों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन के लिए विशेष टास्क-फ़ोर्स गठित की जाए ताकि संसाधनों की सुरक्षा, जनसांख्यिकीय संतुलन और सामाजिक शांति सुनिश्चित हो सके।

*भारत का उज्ज्वल भविष्य*
डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे जोड़ा कि भारत आज निराशा नहीं बल्कि उपलब्धियों की ओर बढ़ रहा है।

* 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था – 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
* नवाचार का वैश्विक केंद्र – 1.25 लाख+ स्टार्टअप्स के साथ भारत AI, Deep Tech, EV, Space Tech, Biotech में अग्रणी बनेगा।
* शिक्षा व कौशल शक्ति – 4.3 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा में हैं और 2040 तक भारत दुनिया को 25% प्रशिक्षित कार्यबल देगा।
* हरित महाशक्ति – 2030 तक 500 गीगावॉट स्वच्छ ऊर्जा का लक्ष्य भारत को ग्रीन सुपरपावर बनाएगा।
* अंतरिक्ष व रक्षा नेतृत्व – चंद्रयान-3, गगनयान, तेजस, ब्रह्मोस जैसे प्रोजेक्ट्स भारत को शीर्ष 3 स्पेस पावर और बड़ा रक्षा निर्यातक बनाएंगे।

उन्होंने कहा, भारत का भविष्य युवा है, हरित है, डिजिटल है और अजेय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *