ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में 14 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी उपस्थित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया और देवी पाटन मंडल से मंडल अध्यक्ष महिला विंग निशि तिवारी को जिम्मेदारी दी गई और किशोर चंद्र जयसवाल ने संभाली गोंडा जिला अध्यक्ष की कमान बृजेश कुमार गोस्वामी बनाए गए जिला उपाध्यक्ष संगठन के मुखिया ने अपने संबोधन में कहा पत्रकार समाज और शासन के बीच की एक कड़ी होता है जो जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। परिषद का यह संकल्प न केवल पत्रकारों को सुरक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है संगठन आप सभी को विश्वास दिलाता ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को भी और मजबूत करता है।”
उन्होंने कहा जब तक पत्रकार सुरक्षा बिल पास नहीं कर देते हैं तब तक हम पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे
परिषद ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा ही परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए उठाते रहेंगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा पत्रकार स्वच्छ छवि की पत्रकारिता करें अगर फिर भी प्रशासन पत्रकारों पर बिना जांच के मुकदमें लिखे जाते है तो फिर हम भी हम भी धरना देकर प्रशासन को सोने नहीं देंगे अगर हमारा पत्रकार कोई दोषी पाया जाता है तो आप जांच करके तत्काल कार्रवाई करें बिना विवेचना के मुकदमा न लिखा जाए और पत्रकार भी स्वच्छ छवि की पत्रकारिता करें हम बिके नही कलम रुके नहीं पत्रकारों को अक्सर समाज में अलग नजरों से देखा जाता है, लेकिन उन्हें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को एक समंदर की उपमा देते हुए कहा कि जैसे समंदर को किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है, उसी तरह पत्रकारों को भी अपनी दिशा तय करनी चाहिए और उसके लिए एकजुट होकर कार्य करते हुए संगठन मजबूत करना करना चाहिए
*बैठक के मुख्य बिंदु:*
*पत्रकार सुरक्षा बिल*: राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करने की मांग की, जो पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक है।
*पत्रकारों की समस्याएं*: बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए रणनीति बनाई गई।
*संगठन की मजबूती*: राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।इस बैठक का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों को बढ़ावा देना था। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण वातावरण बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया।