यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
वाराणसी कचहरी के गेट नंबर दो पर कचहरी आए दरोगा को वकीलों ने जमकर पीट दिया है। इसकी सूचना पर भारी पुलिस फोर्स कचहरी चौकी पर तैनात की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कचहरी से वकीलों का जाना भी शुरू हो गया है।
डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा जिला जज के पास पहुंचे है। वहीं वकीलों से कोर्ट खाली करने को कहा गया है। बता दें कि बड़ागांव दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में है। आरोप है कि उक्त दरोगा ने ही उसे मारा था। वकीलों ने एक दरोगा को जमकर पीट दिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
मौके पर डीएम वाराणसी पहुंच गए है।
अब जानिए पूरा मामला बड़ागांव के दारोगा मिथिलेश प्रजापति (35) और एक सिपाही को कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे। इस दौरान सिर्फ बड़ागांव थाने का दरोगा होने के नाम पर उनको वकीलों के एक समूह ने पीट दिया। जिसकी वजह से दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान विवाद की जानकारी होने के बाद कचहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची तो मौके से वकील भी कचहरी से पलायन करने लगे। दारोगा को पीटकर घायल करने के बाद परिसर में काफी गहमागहमी रही। पुलिस फोर्स ने भी परिसर में पहुंचकर जांच पड़ताल और कार्रवाई शुरू कर दी।