लखनऊ में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, कई जोनों में बड़ी कार्रवाई

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में बढ़ते अवैध अतिक्रमण व यातायात अवरोध को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुगम यातायात और सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

*जोन-1 में कार्रवाई*

जोन-1 में अटल चौक से अशोक मार्ग होते हुए नवल किशोर रोड तक स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान पन्नी पर ₹2000 का चालान किया गया। साथ ही कालीदास मार्ग से 1090 चौराहे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने किया।

*जोन-2 में गंदगी व प्लास्टिक पर भी सख्ती*

जोन-2 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में राजा मे मेडिकल कॉलेज से नक्खास चौराहे तक अतिक्रमण, गंदगी और प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चला। कार्रवाई के दौरान 1 लोहे का काउंटर, 10 स्टूल, 2 मेज, 2 तिरपाल व 1 ठेला जब्त किया गया। अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों पर 27 चालान कर ₹35,200 वसूले गए, वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर 15 चालान कर ₹23,000 का जुर्माना लिया गया।

*चिनहट मार्केट अतिक्रमण मुक्त*

जोन-4 में चिनहट तिराहे से चिनहट मार्केट तक अतिक्रमण हटाया गया। दुकानदारों द्वारा सड़क की पट्टियों पर फैलाए गए सामान को जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी संजय कुमार यादव ने किया। प्रवर्तन दल 296 व पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे।

*जोन-5 में औद्योगिक क्षेत्र से विक्रम नगर तक कार्रवाई*

जोन-5 क्षेत्र में एयरपोर्ट नादरगंज चौराहे से दरोगा खेड़ा तक और सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चला। विक्रम नगर में पार्षद कार्यालय से ढाल तक अतिक्रमण हटाया गया। कुल 12 काउंटर, 6 गुमटी और 10 ठेले हटाए गए। एक लकड़ी का तख्त और एक ठेला जब्त किया गया।

*जोन-6 में हुई सख्ती कार्रवाई*

जोन-6 में पारा थाने से शकुन्तला विश्वविद्यालय तक बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान 50 ठेले, 30 गुमटी, 15 झुग्गी-झोपड़ी और 55 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं से ₹1100 का जुर्माना वसूला गया और पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

*जोन-7 में इन्दिरा नगर व चर्च रोड पर अभियान*

जोन-7 में मुलायम नगर डीके लान, सेक्टर-25 इन्दिरा नगर और एचएएल के पास चर्च रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 1 स्टूल, 1 मेज, 1 छाता जब्त किया गया और 3 ठेले, 4 ठेलिया, 3 गुमटी तथा 4 लोहे के काउंटर हटाए गए।

*पीजीआई गेट पर भी कार्रवाई*

जोन-8 में जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में पीजीआई गेट नंबर-3 के पास ठेला, स्टैंडिंग बोर्ड, चारपाई और कई अन्य अतिक्रमण हटाए गए।

*महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल* ने कहा कि अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और नागरिकों को भारी असुविधा होती है। नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *