लखनऊ सेवा समर्पण के साथ मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नियोजित विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के साथ मनाया गया
। लखनऊ महानगर द्वारा प्रातः विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा बूथ संख्या 310 पर वाल्मीकि चौक सदर क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।
उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र में झाड़ू लगाकर कूड़ा बीना और वाल्मीकि जी की प्रतिमा की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने विपुल खंड-5 में, एमएलसी मुकेश शर्मा ने मार्टिन पूर्वा की बूथ संख्या 258 पर, विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मैथिली शरण गुप्त वार्ड में, विधायक डॉक्टर नीरज बोराने अलीगंज वार्ड अंतर्गत कपूरथला चौराहे पर आयोजित अभियान में सहभागिता की और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अन्य कार्यक्रमों के तहत पश्चिम विधानसभा राजाजीपुरम में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडीआईपी योजना कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ जरूरतमंदों को निशुल्क व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 78यूनिट रक्तदान किया ।

रक्तदान शिविर” का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा किया गया।

नीरज सिंह ने कहा युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के समर्पण के साथ-साथ समाज की भी चिंता करते हुए रक्तदान करके जरूरतमंदों की मदद करने का काम करता है । युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रक्त धमनियों में बहने वाला खून है जिसके नव संचार से पार्टी को गति मिलती है। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहां सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत युवा मोर्चा द्वारा नमो रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी महानगर स्तर पर युवा मोर्चा के कंधों पर की गई थी। आज युवा मोर्चा द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए यह रक्तदान शिविर किया गया। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री जी की लंबी उम्र के मंगल कामना के लिए युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा है इसी श्रृंखला में लखनऊ में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ आज के इस भीषण बारिश में भी युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ तथा इस कठिन परिस्थिति में भी युवा मोर्चा महामंत्री अभिषेक गुप्ता, अमित त्रिपाठी सहित 78 युवाओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और आठवीं राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया जिसका लाइव प्रसारण वरिष्ठ नेता गणों और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर देखा गया।

नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर हज़रत ख्वाजा नबी रजा शाह दादा मियाँ दरगाह शरीफ मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली जी नेतृत्व मे उनके लंबी उम्र और सेहत और देश के लिए दुआ की गयी। इस अवसर पर गद्दी नशीन शबाहत हसन शाह, फ़रहत मियां, मोहम्मद नईम, महानगर अध्यक्ष शादाब आलम,इमरान खान सहित अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *