यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
उत्तराखंड में बुधवार देर रात चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फट गया, जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है. आपदा के कारण कई घर, खेत और खलिहान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के कुंतरी लंगाफली वार्ड में भारी बारिश के साथ आए मलबे ने 6 घरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इस दुखद घटना में 5 लोग लापता हैं, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी और राहत-बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है.
चमोली में फटा बादल.
Dehradun Cloudburst: देहरादून में मिले 8 शव
देहरादून के सहस्रधारा में बीते 16 सितम्बर(मंगलवार) को बादल फटने से तबाही मच गई थी. जिसके बाद देहरादून में अलग-अलग स्थानों से आठ शव बरामद हुए है. मृतकों की संख्या कुल 21 हो गई है. वहीं 17 लोग अभी भी लापता है.
चमोली में बादल फटने के बद से मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार जारी है. मेडिकल की टीम को भी मौके पर भेज दिया गया. नंदा नगर घाट क्षेत्र के ही धुर्मा गावं में बादल फटने के बाद 4 से 5 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं