चार्ली किर्क की हत्या के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम, एंटीफा को आतंकी संगठन घोषित किया, जिमी किमेल का शो बंद

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

अमेरिकी राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि वे एंटीफा (Antifa) आंदोलन को आतंकवादी संगठन घोषित कर रहे हैं. यह कदम उस घटना के बाद आया है जिसमें दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क (Charlie Kirk) की हत्या कर दी गई थी. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए एंटीफा को ‘बीमार, खतरनाक और उग्र वामपंथी तबाही’ बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग इस आंदोलन को फंड कर रहे हैं, उनकी गहन जांच की जाएगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.

क्या है Antifa?
Antifa यानी Anti-Fascists कोई एक संगठन नहीं है, बल्कि यह वामपंथी झुकाव वाले समूहों का एक नेटवर्क है, जो खासकर प्रदर्शन के दौरान फासीवाद और नाजी विचारधारा का विरोध करते हैं. 2020 में FBI के पूर्व निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि एंटीफा दरअसल एक विचारधारा है, न कि कोई संगठित संस्था. इसकी कोई औपचारिक संरचना नहीं है, जिस वजह से इसे कानूनी तौर पर आतंकी संगठन घोषित करना कठिन माना जाता रहा है.

चार्ली किर्क की हत्या के बाद सख्त रुख
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि वे ‘एक बड़े घरेलू आतंकी नेटवर्क’ को खत्म करेंगे, जिसे वे चार्ली किर्क की हत्या के पीछे जिम्मेदार मानते हैं. ट्रंप प्रशासन के उप चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफव मिलर ने कहा कि सरकार इस हत्या के खिलाफ लोगों के गुस्से को इस्तेमाल कर ऐसे नेटवर्क को उखाड़ फेंकेगी. हालांकि, इस फैसले को लेकर कई डेमोक्रेटिक नेताओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन इस कदम को बहाना बनाकर असहमति और विरोधी आवाजों पर सख्ती कर सकता है.
जिमी किमेल का शो बंद, ट्रंप खुश

इस बीच खबर है कि ए नेटवर्क ने लेट-नाइट शो ‘Jimmy Kimmel Live’ को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है. यह फैसला उस विवादित टिप्पणी के बाद आया है, जो होस्ट जिमी किमेल ने चार्ली किर्क की हत्या पर की थी. सोमवार के अपने मोनोलॉग में किमेल ने कहा था कि ‘MAGA गैंग बेताबी से कोशिश कर रही है कि जिस लड़के ने चार्ली किर्क की हत्या की, उसे अपना न बताया जाए और राजनीतिक फायदा उठाया जाए.’ इस बयान को संवेदनहीन और आपत्तिजनक करार दिया गया. बढ़ते विरोध और नियामक कार्रवाई की धमकी के बाद ABC ने शो को रोकने का ऐलान कर दिया. फैसले के बाद ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुशी जताते हुए लिखा- ‘अमेरिका के लिए बड़ी खबर: रेटिंग्स में पिछड़ रहा जिमी किमेल शो अब कैंसिल!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *