ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लुलु मॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म “चलो जीते हैं” देखी।
इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के संघर्षपूर्ण जीवन, अनुभव और उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम और योगदान पर आधारित लघु फिल्म हम सभी को प्रेरित करती है। फिल्म में प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षों को अत्यंत प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लघु फिल्म का मुख्य उद्देश्य मोदी जी के ऊंच हुए पहलुओं को सामने लाना है जिन्हें आमतौर पर लोग नहीं जानते। लखनऊ के विभिन्न 8 सिनेमा घरों में कार्यकर्ताओं को निःशुल्क फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है