सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

शिवगढ़,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष जी.बी. सिंह ने भी बीपी व शुगर जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। शिविर में दोपहर 2 बजे तक कुल 473 मरीजों का पंजीकरण कर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, दंत रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग तथा स्त्री रोग आदि संबंधित मरीजों की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श देने के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराईं। मुख्य अतिथि कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमशरण और उनकी टीम की सराहना की। शिविर में पहुंचे अतिथियों का स्वागत सीएचसी स्टाफ ने बुके देकर एवं माला पहनाकर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. तपश त्रिपाठी, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. आकांक्षा दीक्षित, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. भावना, जनरल फिजिशियन प्रांजल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सौरभ निगम, गायनोलॉजिस्ट डॉ. अमिता दीक्षित, ऑर्थोपेडिक डॉ. नीतिश गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील चौधरी, डॉ. नवीन कुमार, गायनोलॉजिस्ट डॉ. दीपमाला, एएनएम रश्मि रावत सहित सीएचसी स्टांप मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *