डम्पर की टक्कर से बाइक सवार घायल, बाइक 3 खण्डों में तब्दील

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

शिवगढ़, रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित गूढ़ा में तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक जहां गम्भीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात रात में ही युवक के परिजन युवक को अपने साथ लेकर चले चले गये। घटना रविवार की देर रात की है। ग्रामीणों ने बताया कि रवि पुत्र रामविलास निवासी गूढ़ा जो कहीं भण्ड़ारे में प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात कुछ प्रसाद अपने साथ लेकर किसी काम से गूढ़ा से भवानीगढ़ की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में गूढ़ा स्थित लग्गूवीर बाबा मोड- मेहरबान खेड़ा के मध्य सामने से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये, बाइक 3 खण्डों में तब्दील हो गई। वहीं बाइक सवार युवक रवि गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके पैर में 9 टांके लगे। हादसे के बाद डम्पर चालक डम्पर लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल रवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक के परिजन युवक को अपने साथ लेकर घर चले गए। वहीं सूचना पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्साधिकारी डा.सजीव शुक्ला ने बताया कि रात में घायल अवस्था में एम्बुलेंस 108 से रवि नाम का युवक अस्पताल आया था प्राथमिक उपचार के पश्चात जिसके परिजन उसे अपने साथ लेकर घर चले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी, अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *