ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को शहर के सभी जोनों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, ठोस एवं तरल कूड़ा प्रबंधन की समझ, और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना रहा।
नगर आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में अभियान को सभी आठ जोनों में एक साथ संचालित किया गया। इस दौरान संबंधित जोनल अधिकारियों, पार्षदों, नगर निगम कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान की खास बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
*विद्यालयों में हुआ स्वच्छता का पाठ*
शहर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता प्रतियोगिता, खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता और रैलियों का आयोजन किया गया। बच्चों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
अपर नगर आयुक्त ने बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में भागीदारी को सराहा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। बच्चों ने सामूहिक शपथ लेकर यह संकल्प भी लिया कि वे घर, मोहल्ले और विद्यालय को हमेशा साफ-सुथरा रखेंगे।
*सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई*
विद्यालयों के साथ-साथ अभियान के तहत शहर के प्रमुख बाजारों, मंदिरों, पार्कों, आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
कूड़ा संग्रहण, नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। साथ ही नागरिकों को कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक और कूड़ा डस्टबिन में डालने जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
*जोनवार अभियान का ब्यौरा*
अभियान को जोनवार इस प्रकार संचालित किया गया—
– जोन 01: अमीनाबाद इंटर कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, ब्याज एंग्लो इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालयों में गतिविधियाँ आयोजित।
– जोन 02: राजाजीपुरम स्थित सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य विद्यालयों में स्वच्छता प्रतियोगिताएँ।
– जोन 03: बाल मुकुंद, राज हंस, महर्षि सहित अन्य संस्थानों में छात्रों ने सफाई अभियान चलाया।
– जोन 04: मलेशे मऊ और खरगापुर क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में विशेष आयोजन।
– जोन 05: हीरा लाल यादव बालिका इंटर कॉलेज व सेंट जे बी आर इंटर कॉलेज (सरोजनी नगर) में जन-जागरूकता कार्यक्रम।
– जोन 06: म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों ने स्वच्छता शपथ ली।
– जोन 07: बसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय मैथिली शरण गुप्त वार्ड में विशेष गतिविधियाँ हुईं।
– जोन 08: दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ, उच्च प्राथमिक विद्यालय उठरतिया और कुमारमंडी प्राथमिक विद्यालय समेत कई संस्थानों में अभियान।
*कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ*
1. सामूहिक सफाई अभियान: वार्ड स्तर पर सफाई, कूड़ा संग्रहण और निस्तारण की विशेष व्यवस्था।
2. जन-जागरूकता: नागरिकों को कचरा पृथक्करण और प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रेरित किया गया।
3. प्रतियोगिताएँ व शपथ: बच्चों ने शपथ लेकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
4. सहभागिता: पार्षद, जोनल अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और आम नागरिकों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।
*स्वच्छ लखनऊ के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक*
नगर निगम लखनऊ ने इस अवसर पर अपील की कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। यदि नागरिक कूड़ा पृथक्करण, खुले में कूड़ा न फेंकने और प्लास्टिक का कम उपयोग करने जैसे छोटे-छोटे संकल्प लें, तो लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जा सकता है।
नगर निगम ने नागरिकों को किसी भी प्रकार की सफाई संबंधी शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करने की सुविधा की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर नगर निगम के सभी अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, पार्षदगण, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।