ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज लखनऊ में कैंट सदर बाजार में “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत व्यापारियों और उपभोक्ताओं से जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की और प्रतिक्रिया जानी।
घटी दरों फर व्यापारी और उपभोक्ता सभी ने प्रसन्नता जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया ।
भूपेंद्र सिंह ने जीएसटी रिफॉर्म संबंधित स्टिकर लगाए और व्यापारियों को गुलाब भेंट किया।भारत को आत्मनिर्भर बनानें की दिशा में दुकानदार भाइयों से भेंटकर उन्हें स्वदेशी को बढ़ावा देने के भी लिए प्रेरित किया जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिले।
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने जीएसटी का सरलीकरण करके ऐतिहासिक कदम उठाया है । जीएसटी की दरें कम होने से, नियम और प्रक्रियाएं और आसान बनने से हमारे लघु एवं कुटीर उद्योगों को बहुत फायदा होगा, उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स भी कम देना होगा। जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को चाहे वह व्यापारी, उपभोक्ता, किसान जो भी है उनकी दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे दवाई, डेयरी उत्पाद, इलेक्ट्रिक, खेती के उपकरणों में जीएसटी कम हुई है इसका लाभ उपभोक्ता को भी मिलेगा। निश्चित रूप से उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो व्यापार भी बढ़ेगा, यह ऐतिहासिक कदम है, हम सब लोग माननीय प्रधानमंत्री जी के इस कदम का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। पूरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी व हमारे सभी वरिष्ठ नेता माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी प्रतिष्ठानों पर जाकर व्यापारियों का अभिनंदन कर रहे हैं व जीएसटी के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , अनूप प्रधान, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अशोक तिवारी, विनायक पांडे, राकेश गुप्ता, रूपा देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।