लखनऊ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा : सभी जोनों में हुए विविध कार्यक्रम

Spread the love

ब्रह्मा अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नगर निगम के सभी जोनों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया गया।

*जोन-3 : स्वास्थ्य शिविर और पीपीई किट वितरण*

जोन-3 में नगर निगम परिसर में एसबीआई के तत्वावधान और आस्था नव चेतना फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर और पीपीई किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव, त्रिवेणी नगर वार्ड के पार्षद श्री देव शर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा और कर अधीक्षक सभाजीत सिंह मौजूद रहे।
एसबीआई से डिप्टी जीएम श्री धीरज कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए, जबकि आस्था नव चेतना फाउंडेशन की ओर से सुश्री पूनम झा और श्री समीर अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वास्थ्य सेवाएं देने में बीआरडी महा नगर सिविल हॉस्पिटल और रीजेंसी हॉस्पिटल की टीमों ने सहयोग किया।
इस दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया।

*जोन-5 : स्कूलों में स्वच्छता अभियान*

अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्ता ने जोन-5 के आरएस अकैडमी इंटर कॉलेज में स्कूली छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान जोनल अधिकारी श्री नंदकिशोर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। छात्रों को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई।

*जोन-2 : स्वच्छता कार्यक्रम और जागरूकता*

जोन-2 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में आर्य नगर स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज (नादन महल रोड, राजाबाजार वार्ड) में भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।

*जोन-7 : पौधरोपण*

जोन-7 कार्यालय में “पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार और सेनेटरी अधिकारी सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

*जोन-4 : बच्चों को दिलाई गई शपथ*

जोन-4 स्थित मॉर्डन अकादमी, विरामखंड-5 में अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जोनल अधिकारी श्री संजय यादव और सेनेटरी अधिकारी श्री पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।

सभी जोनों में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। अधिकारियों ने अपील की कि लोग स्वच्छता को केवल अभियान न मानकर जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *