लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, सैकड़ों ठेले-गुमटी व सामान जब्त, नागरिकों को मिली राहत

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने मंगलवार को एक सघन व बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त कराना था ताकि नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध हो सके।

*विकास नगर व इंदिरा नगर क्षेत्र में कार्रवाई*

नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी, जोन-7 श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में विकास नगर सेक्टर-2 गुलाचीन मंदिर के आसपास तथा इंदिरा नगर अरावली पुलिस चौकी से कलेवा चौराहा होते हुए पालिटेक्निक चौराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 1 ठेला, 4 कैरेट जब्त किए और 3 ठेलों, 3 ठेलिया, 4 गुमटी तथा 5 लोहे के काउंटर को हटवाया। अतिक्रमणकारियों को पुनः कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री राम अचल, ईटीएफ और 296 प्रवर्तन दल की उपस्थिति रही।

*वार्ड कन्हैया माधौवपुर द्वितीय व बालागंज में बड़ी कार्यवाही*

जोन-6 के नेतृत्व में वार्ड कन्हैया माधौवपुर द्वितीय व बालागंज क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लाल मस्जिद से सफेद मस्जिद होते हुए एरा हॉस्पिटल तक फैले अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। इस कार्रवाई में 45 ठेले, 6 गुमटी, 10 काउंटर और 55 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। इसके अलावा 1 ठेला, 15 फ्लैक्स बोर्ड, 3 लोहे के स्टूल, 4 प्लास्टिक स्टूल, 1 स्टील काउंटर, 1 लोहे का काउंटर, 3 प्लास्टिक कुर्सियां और 2 कार के सौकर जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों पर ₹2500 का जुर्माना लगाया गया और क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर भविष्य में अवैध कब्जा न होने देने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस अभियान में जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव, कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक श्रीमती नमिता सिंह, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव समेत 296 टीम और ईटीएफ मौजूद रहे।

*निशातगंज व बादशाह नगर क्षेत्र में भी चली कार्रवाई*

इसके अतिरिक्त को नगर निगम जोन-4 के नेतृत्व में जोनल अधिकारी श्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में निशातगंज मेट्रो पुल से बादशाह नगर मेट्रो पुल तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यहां अवैध कब्जों को हटाते हुए नगर निगम टीम ने दो ट्रक सामान जब्त किया। ठेले, ठेलिया, खुमचे, गुमटी और काउंटर जैसी संरचनाओं को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि भविष्य में दोबारा कब्जा करने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री बनारसी दास, प्रवर्तन दल (296) और थाना-चिनहट व पीएसी बल सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात रहे।

नगर निगम द्वारा चलाए गए इस समन्वित अभियान से शहर के कई इलाकों में पैदल यात्रियों और वाहनों को यातायात सुगम होने लगा है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी और अतिक्रमणकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *