लखनऊ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सांसद सुधांशु द्विवेदी द्वारा आलमबाग में की गई पदयात्रा लोगों को दी जीएसटी सुधारो की जानकारी मीडिया को किया संबोधित

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

जीएसटी बचत उत्सव” के अंतर्गत आज राज्यसभा सांसद, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ आज शाम ‘नेक्स्ट- जेन जीएसटी रिफॉर्म’ के ऐतिहासिक निर्णय पर चंदर नगर मार्केट आलमबाग में पदयात्रा करके व्यापारियों व उपभोक्ताओं से संपर्क व संवाद किया। दुकानों में जाकर जीएसटी लाभ के स्टीकर लगाए और व्यापारियों को गुलाब भेंट दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु ने जीएसटी सुधारों पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विगत एक दशक से आर्थिक सुधारों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जीएसटी में हुए बदलाव आम आदमी, विशेषकर मध्यम, निम्न और निर्धन वर्ग के लिए जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में बड़ी राहत लेकर आए हैं। इन तीनों पर टैक्स में भारी कटौती की गई है।

एक ओर रोटी, पराठा, टेट्रा-पैक्ड दूध या छाछ जैसे आहारों पर टैक्स शून्य कर दिया गया है। वहीं, बिस्कुट से लेकर अचार आदि अन्य खाद्य पदार्थों को 5 प्रतिशत में ला दिया गया है।
जीवन की दूसरी आवश्यकता कपड़ा है। रेशों पर टैक्स 5 प्रतिशत कर दिया गया है। रेडीमेड वस्त्रों पर 2,500 रुपए तक के मूल्य के लिए टैक्स 5 प्रतिशत किया गया है।

यह एक व्यापक आर्थिक सुधार और जन-जन के हाथ में आर्थिक शक्ति देने की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। इसे समझने के लिए मोदी जी जैसी कुशाग्र बुद्धि चाहिए; कोई बाल बुद्धि इसे नहीं समझ सकता।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश को एक उपहार मिला है जिसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से माननीय मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ और विपक्ष का अगर सवाल है तो विपक्ष भी स्वयं दिल से धन्यवाद दे रहा है।
मैंने कल से ढेर सारे विपक्षी नेताओं को देखा है गाड़ियों के शोरूम में गाड़ियां खरीदते हुए, टीवी, फ्रिज ख़रीदते हुए, वह भी आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से धन्यवाद दे रहे की वास्तव में मोदी जी ने देश की जनता को एक ऐसा उपहार दिया है जिसकी लंबे समय तक प्रशंसा होगी ।

व्यापारियों से संपर्क के दौरान मानसिंह, महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अभिषेक खरे, विनायक पांडे, पीयूष दीवान, मंडल अध्यक्ष राजन वर्मा, महेंद्र राजपूत, मानस बाहरी, रूपा देवी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *