ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ, 27 सितंबर 2025 – नगर निगम लखनऊ द्वारा जोन-05 क्षेत्र के अंतर्गत आज वार्ड गुरू नानक नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के तहत आलमबाग चौराहे से पूरन ढ़ाल तक मार्ग पर किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 03 काउन्टर, 01 गुमटी, 05 ठेले सहित अन्य अस्थायी ढांचे हटाए गए तथा पुनः अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। यह अभियान जोनल अधिकारी जोन-05 श्री नन्दकिशोर के नेतृत्व में संचालित किया गया।
कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री राजू कुमार, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही।
नगर निगम लखनऊ नागरिकों से अपील करता है कि सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्य बनाए रखा जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य शहर को सुरक्षित और सुंदर बनाना है, ताकि नागरिकों को बेहतर जीवनशैली मिल सके।