ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ, 27 सितंबर 2025 – नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल में आज दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ, जिसने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं रावण दहन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु श्री अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला जी, डॉ. सौरभ राय (राज्य प्रतिनिधि, युगवार्ता पत्रिका, लखनऊ), प्रसिद्ध लेखिका एवं शिक्षाविद डॉ. मालती राय शर्मा तथा क्षेत्रीय पार्षद श्री अमित चौधरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सविता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नन्हे छात्रों को स्वल्पाहार भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया। अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त, मुख्य अध्यापिका श्रीमती सविता सिंह सहित विद्यालय की शिक्षिकाएँ एवं गणमान्य नागरिक इस रंगारंग कार्यक्रम के साक्षी बने।
उक्त सम्पन्न हुए सफल आयोजन की नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने सराहना की और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले समस्त प्रतिभावान बच्चों को प्रेरित कर उन्हें शुभकामनाएं भी भेंट की।