लखनऊ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना मन की बात कार्यक्रम

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश ,

संपादक प्रवीण सैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत लोकप्रिय ” “मन की बात” कार्यक्रम का 126वां संस्करण लखनऊ महानगर में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित प्रदेश पदाधिकारीयों ,जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बूथों पर क्षेत्र वासियों के साथ सुना।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट मंडल 3 के महात्मा गांधी वार्ड में बूथ संख्या 281 पर, प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने पूर्व मंडल 5 बूथ संख्या 349 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा ने पूर्व विधानसभा की बूथ संख्या 116 पर, महापौर सुषमा खर्कवाल ने पूर्व मंडल 3 में सरस्वती शिशु मंदिर में, विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने शंकर पूर्व द्वितीय वार्ड की बूथ संख्या 11 पर मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना।

उपस्थिति मीडिया को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरदार भगत सिंह जी और स्वर्ग कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। लता दीदी ने पूरे विश्व में भारत के शुरू के जादू को बिखरने का काम किया है।
हमारी नेवी की बेटियों ने लगातार 8 महीने तक पतवार वाली नाव से 47000 किलोमीटर से अधिक की समुद्री यात्रा की है जिसको उन्होंने आज प्रधानमंत्री जी के माध्यम से हम सबसे साझा किया । मैं उन बेटियों के साहस को नमन और उनका अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री जी ने जो नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उसको आज हम धरातल पर उतरते हुए देख रहे हैं। महिला आरक्षण लागू करके मोदी जी ने देश की बेटियों को उनका हक देने का कार्य किया है नवरात्रि के पर्व के अवसर पर मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी स्वदेशी को लगातार बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हमारी प्रतिबद्धता है। हम अपने प्रदेशवासियों से अपील करते हैं कि स्वदेशी चीजों को खरीदें और उनको ही बेचे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश में यह अभियान आंदोलन का रूप ले चुका है। हम सब जब व्यापारी बंधुओं के बीच बाजारों में जा रहे हैं तो सभी की यह भावना दिख रही है कि हम भारत में बनी हुई वस्तुओं को ही बेचे और खरीदें।

कैंट विधानसभा में उप मुख्यमंत्री के साथ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अमित चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, विनायक पांडे, मानस बाहरी, दिलीप गुप्ता, आलोक विश्वकर्मा, अनुज गुप्ता, अतुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *