ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
पाकिस्तान के झूठ आतंक और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को नहीं छिपा सकते
लखनऊ सरोजनीनगर से विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के भाषण को झूठ और पाखंड का पुलिंदा बताते हुए कहा कि “भारत और हिन्दुओं को बदनाम करने की कोई भी चाल उनके आतंकवादी चरित्र और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को ढक नहीं सकती।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में विधायक ने आगे लिखा, बांग्लादेश में हिन्दू आस्था पर हाल के हमलों और पाकिस्तान में घटती अल्पसंख्यक आबादी को लेकर कहा कि कथित धर्मनिरपेक्ष दलों का मौन अब सहन नहीं किया जाएगा।
*बांग्लादेश में हिंदू आस्था पर आघात, मौन अस्वीकार्य:*
* बीते पाँच दिनों में तीन दुर्गा पंडालों पर हमले और सात सौ मंडप असुरक्षित घोषित – यह केवल हिन्दू समाज नहीं बल्कि पूरी मानवता और सभ्यता पर आक्रमण है।
* हिन्दू बेटियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और मंदिरों पर हमले वर्षों से चलते आ रहे हैं, किन्तु शासन प्रायः मौन दर्शक बना रहता है।
* भारत के विपक्षी दल, विशेषकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, इन अत्याचारों पर चुप्पी साध लेते हैं। उनकी धर्मनिरपेक्षता केवल वोट बैंक तक सीमित है।
*पाकिस्तान : झूठ और पाखंड का आईना*
* आतंक का गढ़, शिकार नहीं – 26/11, पठानकोट, उरी, पुलवामा… हर बड़े आतंकी हमले की जड़ पाकिस्तान की भूमि और उसके आतंकी संगठन ही हैं।
* अल्पसंख्यकों का मिटाया जाना – 1941 में पाकिस्तान की 14.6% जनसंख्या हिन्दू थी, आज केवल 2% रह गई है। जबरन धर्मांतरण और मंदिर ध्वंस इसके कारण हैं। 2020 का करक मंदिर हमला इसका ताज़ा उदाहरण है।
* मानवाधिकार पर दोहरा चेहरा – अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ बार-बार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दयनीय स्थिति उजागर करती रही हैं। फिर भी वह भारत पर उँगली उठाता है।
* हिन्दू-विरोध को कूटनीति बनाना – भारत वह देश है जहाँ पारसी, यहूदी, बहाई, तिब्बती सभी को शरण मिली। पाकिस्तान वह देश है जिसने विविधता को मिटा दिया। इसके बावजूद वह हिन्दुत्व को हिंसक बताने का दुस्साहस करता है।
* सबूत बनाम प्रचार – भारत ने बालाकोट हमले के बाद तथ्य, उपग्रह चित्र और वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत किए। पाकिस्तान ने प्रचार में वीडियो गेम के दृश्य दिखाए। यही उसका असली चेहरा है।
डॉ. राजेश्वर सिंह का वक्तव्य, “सनातन आस्था पर आक्रमण किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं होगा। चाहे बांग्लादेश हो या पाकिस्तान, हम हर मंच से हिन्दू समाज पर हो रहे हमलों का विरोध करते रहेंगे। कांग्रेस और सपा का मौन उनके राजनीतिक और नैतिक दिवालियेपन का प्रमाण है। अब समय आ गया है कि भारत और विश्व समुदाय पाकिस्तान के ढोंग और झूठ को बेनकाब करे।”