मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान और युवाओं का सशक्तिकरण – डॉ. राजेश्वर सिंह की एक समावेशी पहल

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

आपका विधायक – आपके द्वार शिविर : लोकतंत्र के जमीनी स्तंभ का जीवंत उदाहरण

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शासन-प्रशासन की योजनाओं और जनसुविधाओं का लाभ सीधे अंतिम नागरिक तक पहुँचे। इसी क्रम में रविवार को दक्षिण प्रथम मंडल के अंतर्गत दरोगा खेड़ा, काशीराम कॉलोनी में 137वाँ ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया।

*जनसमस्याओं का त्वरित समाधान :*

शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क, नाली, साइकिल, पीएम आवास जैसी कुल 37 समस्याएँ एवं आवश्यकताएँ दर्ज की गईं, जिनके त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। इस अवसर पर 10 आयुष्मान कार्ड, 2 आभा कार्ड, 3 वोटर आईडी और 1 राशन कार्ड बनाए गए तथा एक किसान सम्मान निधि की केवाईसी भी पूर्ण कराई गई।

*सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर:* आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें 104 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और 50 वृद्धजनों को चश्में प्रदान किए गए।

*युवाओं को सम्मान और संसाधन:*
गाँव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं अंशिका गुप्ता (95%), शिवानी (74.5%), सौम्य अवस्थी (73%) एवं करण गौतम (67%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प के क्रम में 150वाँ बॉयज़ यूथ क्लब एवं 88वाँ गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया और खेल किट वितरित की गई।

शिविर में उपस्थित मंडल अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक डॉ. अजीत गुप्ता, बूथ अध्यक्ष सीमा सिंह, पार्षद गीता देवी, राजेश सिंह, पूर्व आईपीएस ऋषि, अजय, कमल, आदर्श, गुड्डू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी उपस्थित जनसमुदाय को सरोजनीनगर विकास दर्शन रथ के माध्यम से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई और तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई के माध्यम से ताज़ा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *