एक पेड़ मां के नाम” अभियान के साथ आस्था एक्सप्रेस और 51 ईवी गाड़ियों को हरी झंडी, लखनऊ में स्वच्छता और हरियाली की नई पहल

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

– आस्था एक्सप्रेस गाड़ियाँ भी शुरू की गईं, जो घर-घर से पूजन सामग्री और विसर्जन सामग्री उठाएँगी
– आस्था एक्सप्रेस को बुलाने के लिए नगर निगम का टोल फ्री नंबर और अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा मंगलवार को तीन अहम पहलें एक साथ शुरू की गईं—“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शक्ति वन में पौधारोपण, 51 नई ईवी गाड़ियों का शुभारंभ और आस्था एक्सप्रेस गाड़ियों की शुरुआत। माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ जनपद के प्रभारी आदरणीय श्री सुरेश खन्ना ने अकबरनगर स्थित शक्ति वन में पौधारोपण किया और इसके बाद स्वच्छता के लिए दोनों तरह की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर नगर निगम की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, पार्षदगण, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव और नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।

*शक्ति वन में पौधारोपण: 250 पौधे लगाए गए*

अभियान के तहत शक्ति वन में मंगलवार को ढाई सौ से अधिक पौधे लगाए गए। मंत्री जी और महापौर ने हरिशंकरी का पौधा लगाया। इसके अलावा फाइकास रिजिनेल्ड, प्लुमेरिया रूब्रा, डेस्मोडियम, रेडरमाचेरा और हरिशंकरी के पौधे पूरे उद्यान में लगाए गए।

मंत्री खन्ना ने कहा कि “हर नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए, यही सच्चा सम्मान है।” महापौर ने भी लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर लखनऊ को और हरा-भरा बनाएँ।

*आस्था एक्सप्रेस: घर-घर से उठेगी पूजा सामग्री*

इस मौके पर आस्था एक्सप्रेस गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई गई। ये गाड़ियाँ विशेष रूप से नवरात्रि के बाद घरों से पूजन सामग्री और विसर्जन हेतु प्रयोग की जाने वाली वस्तुएँ इकट्ठा करेंगी।

– जोन-2, 5 और 8 में लॉयन इंवायरो प्राइवेट लिमिटेड ने दो-दो गाड़ियाँ लगाई हैं।
– जोन-1, 3, 4, 6 और 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा चार गाड़ियाँ तैनात की गई हैं।

*इन गाड़ियों को घर बुलाने के लिए नगर निगम ने विशेष नंबर जारी किए हैं:*

– नगर निगम का टोल फ्री नंबर: 1533
– नगर निगम कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर: 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914
– लॉयन इंवायरो हेल्पलाइन (जोन 2, 5, 8): 1800-2026-172
– लखनऊ स्वच्छता अभियान (जोन 1, 3, 4, 6, 7): 1800-123-4999, 1800-2026-172

*51 नई ईवी गाड़ियाँ भी स्वच्छता में जुटेंगी*

मंत्री खन्ना और महापौर ने 51 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई। इन गाड़ियों का इस्तेमाल रोड स्वीपिंग और कूड़ा संग्रहण के लिए किया जाएगा।

ये गाड़ियाँ जोन-2, 5 और 8 में संचालित होंगी और प्रदूषण रहित तकनीक से स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएंगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों से सड़क सफाई की गति बढ़ेगी और कचरा प्रबंधन में सुधार होगा।

*हरियाली और स्वच्छता का संयुक्त संदेश*

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि मंगलवार का दिन नगर निगम के लिए विशेष रहा। एक तरफ जहां पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, वहीं ईवी गाड़ियाँ और आस्था एक्सप्रेस ने स्वच्छता मिशन को नई गति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *