सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों को अयोध्या दर्शन के लिए संचालित होंगी दस रामरथ यात्रा बसें : विधायक राजेश्वर सिंह की घोषणा

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

डॉ. राजेश्वर सिंह ने शिक्षा विस्तार में वृद्धजनों के योगदान को किया नमन, युवाओं को दिशा देने का आह्वान*

लखनऊ अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा अटल बिहारी वाजपेई सभागार, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, “वृद्धजनों की सकारात्मक ऊर्जा ही देश को आलोकित कर रही है। यही ऊर्जा है जिसके बल पर भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी GSDP है और सबसे बड़े बजट वाला राज्य है।”

*राष्ट्रनिर्माण में वृद्धजनों का योगदान :*
आज़ादी के समय देश में मात्र 1350 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन होता था, आज यह बढ़कर 4 लाख मेगावाट हो चुका है।
स्वतंत्रता के समय 50 विश्वविद्यालय थे, आज वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और परिश्रम से देश में 1500 से अधिक विश्वविद्यालय हैं, जहाँ 4.25 करोड़ छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
हरित क्रांति और श्वेत क्रांति से लेकर अनाज निर्यातक बनने तक, भारत ने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, उसका श्रेय वरिष्ठजनों की मेहनत और त्याग को जाता है।
भारत आज भव्य राम मंदिर का निर्माण कर, आतंकवाद के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक कर, और चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर तिरंगा लहराकर महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है।

डॉ. सिंह ने कहा, “वृद्धजनों ने भारत को आर्थिक ही नहीं, सांस्कृतिक महाशक्ति बनाया है। आज वे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, उनके सपनों को दिशा देने और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों के विरुद्ध खड़ा करने का दायित्व भी हमारे वरिष्ठजनों का है।”

*यूपी के विकास पर प्रकाश :*
डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज निवेश और उद्योग का केंद्र बन रहा है।
प्रदेश को अब तक 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं।
यूपी का बजट 2 लाख करोड़ से बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है, जिसमें 2.25 लाख करोड़ रुपये नई योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं।
ईज ऑफ लिविंग पैरामीटर पर लखनऊ देश के शीर्ष 10 शहरों में शामिल है।

*सरोजनीनगर में वृद्धजन कल्याण की पहलें :*
डॉ. सिंह ने कहा कि “वृद्धजन समाज की धरोहर हैं। सरोजनीनगर में पिछले ढाई वर्षों से ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ निरंतर संचालित की जा रही है। अब तक 136 सप्ताहों से यह सेवा जारी है। इसके अतिरिक्त ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर, वृद्धाश्रमों में सुविधाओं का विस्तार, पेंशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दवाइयाँ व परामर्श तथा पार्कों में ओपन जिम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।”

*उन्होंने विशेष रूप से घोषणा की कि :*
सीनियर सिटीजन क्लब से जुड़े सदस्यों के लिए 10 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्राओं (निःशुल्क बस सेवा) का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब की वार्षिक पत्रिका ‘सक्षम’ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में क्लब फाउंडर सीए अतुल दूबे, फाउंडर मेंबर अतुल टंडन, प्रो. राजकुमार मित्तल (वीसी – बीबीएयू), जस्टिस एस.के. सिंह, डॉ. संगीता गुप्ता (निदेशक – लोकबंधु अस्पताल), डॉ. मयंक सोमानी (निदेशक – अपोलो अस्पताल), श्री सुधीर कुमार गुप्ता (सीजीएम – इंडियन बैंक), डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (लोकबंधु अस्पताल), डॉ. एस.के.डी. सिंह (फाउंडर – एसकेडी ग्रुप), डॉ. विनीता दास (अपोलो अस्पताल), श्रीमती कुसुम बत्रा (एसकेडी स्कूल्स), श्रीमती नीरा दूबे, डॉ. विनोद मिश्रा, भाजपा नेता शंकरी सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

*10 से अधिक दुर्गा पूजा, दशहरा मेला और जागरण कार्यक्रमों में सहभागिता -*
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में सहभागिता की और माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनमें नवदुर्गा पूजा समिति – रॉयल सिटी फेज 2, औरंगाबाद जागीर, बिजनौर रोड, लखनऊ, प्रगति मेला एवं रामकथा (प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट) – सेक्टर M, निकट आशियाना गुरुद्वारा, 35वाँ गीतांजलि दुर्गा पूजा – सेक्टर D1, पराग चौराहा, 38वाँ दीप कुंज सर्वजनिन पूजा समिति – कमेटी हॉल, सेक्टर D, LDA कॉलोनी, कानपुर रोड, डांडिया नाइट मल्टी एक्टिविटी सेंटर, आशियाना, 10वाँ दुर्गोत्सव (श्री श्री दुर्गा पूजा समिति) रुस्तमविहार चौराहा, निकट सिपेट कॉलेज, नादरगंज, 44वाँ अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया कल्चरल सोसायटी दुर्गा उत्सव – नादरगंज, कानपुर रोड, 23वाँ विशाल माँ भगवती जागरण (सरोजनीनगर जागरण एवं जनकल्याण समिति) – सरोजनीनगर हाउज़िंग सोसाइटी, कानपुर रोड, 13वाँ विशाल माँ भगवती जागरण – शीतला माता मंदिर, धावापुर, बंथरा आदि कार्यक्रम प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *