पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का खन्ती में शव पड़ा मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

*सह संपादक कपिल गुप्ता*

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे स्थित तरौंजा की घटना

शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित तरौजा में एचपी पेट्रोल पम्प से करीब 50 मीटर की दूरी पर गांव की ओर हाईवे किनारे स्थित खन्ती में झाड़ियों के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मुंह के बल अधेड़ का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसके मुंह में लगी मिट्टी धुलवाई तथा लोगों से सिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय छेदालाल निवासी ढोढ़वापुर,थाना शिवगढ़ के रुप में की गई। मृतक मूल रुप से शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा मजरे बैंती का रहने वाला था, जो 1995 के दरमियान ग्राम पंचायत बैंती से क्षेत्र पंचायत सदस्य था। ढोढवापुर जिसकी ससुराल है। सास-ससुर का मकान शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर बना होने के चलते वह अपने परिवार के साथ करीब 16 वर्षों से भवानीगढ़ स्थित मकान में ही रहता था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे ग्रामीणों ने मुंह के बल खन्ती में पड़ा शव देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे सुजीत कुमार ने बताया कि उसके पिता एक दिन पहले मंगलवार को शायंकाल घर से भवानीगढ़ चौराहे पर टहलने के लिए निकले थे जिसके बाद वापस घर नहीं गए, बुधवार को खंती में शव पड़ा मिला। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। श्रवण की मौत से उसकी पत्नी रामदेवी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्रवण की मौत से बेटे अमरदीप उम्र 26 वर्ष, अजीत उम्र 24 वर्ष, सुजीत कुमार उम्र 22 वर्ष, बेटी प्रियंका उम्र 20 वर्ष, प्रिया उम्र 18 वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया है, जिनका रो-रोकर बुराहाल है। श्रवण कुमार के 3 बेटों, 2 बेटियों में बड़े बेटे अमरदीप, बेटी प्रियंका की शादी हो चुकी है। पति की मौत से पत्नी रामादेवी के साथ ही अन्य परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *