ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को आयोजित किया जाने वाला संपूर्ण समाधान दिवस इस माह 03 अक्टूबर, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्षता में त्रिलोकनाथ सभागार, नगर निगम मुख्यालय, लालबाग में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगा।
*कर निर्धारण, जल आपूर्ति, सफाई व अन्य समस्याओं का होगा निस्तारण*
शहर के नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे – गृहकर व जलकर से संबंधित विवाद, सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा उठान सहित शहरी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए इस समाधान दिवस में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। GIS सर्वेक्षण के बाद कर निर्धारण संबंधी आपत्तियों पर भी मौके पर सुनवाई की जाएगी। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा सके।
*नगर निगम की अपील – दस्तावेज साथ लाएं*
नगर निगम लखनऊ ने नागरिकों से अपील की है कि वे 03 अक्टूबर को समाधान दिवस में समय पर पहुंचे और अपनी शिकायत से जुड़े आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने बताया कि समाधान दिवस केवल शिकायतों के निस्तारण का अवसर ही नहीं बल्कि यह जनता और प्रशासन के बीच विश्वास एवं संवाद को मजबूत करने का माध्यम भी है। नगर निगम का लक्ष्य है कि नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की उपस्थिति में उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान उपलब्ध कराया जा सके।