ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
रामत्व के पथ पर चलें युवा, संगठित भारत ही बन सकेगा अजेय – डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजयदशमी के अवसर पर स्थानीय व्यापारियों के बीच पहुँचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुए GST सुधारों के सम्बन्ध में चर्चा की और कहा कि इन सुधारों ने व्यापार को नई गति दी है तथा आमजन के लिए बचत और उत्साह का माहौल बनाया है।
वृहस्पतिवार को डॉ. सिंह अर्जुनगंज के व्यापारियों के बीच पहुँचे और इस अवसर पर अर्जुनगंज युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम मिश्रा जी के प्रतिष्ठान ‘विनायक मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स’ का उद्घाटन कर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी आशियाना के व्यापारियों संग संवाद किया और उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने ‘मंशा टी स्टॉल’ पर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया और ‘आकाश कचौड़ी भंडार’ पर दही बड़ों की लजीज़ मिठास के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत की, साथ ही शुभम ज्वेलर्स पर स्थानीय व्यापारियों ने विधायक का स्वागत कि