ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में शनिवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए दस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा 9 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने की। इस अवसर पर महापौर जी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल, स्मृति चिन्ह और पेंशन बुक प्रदान कर सम्मानित किया तथा मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र देकर उनके परिवारों को नई उम्मीद और संबल प्रदान किया।
महापौर जी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी संस्था की रीढ़ हैं, जिन्होंने वर्षों तक अपने परिश्रम, निष्ठा और ईमानदारी से शहर की सेवा की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम उनके अनुभवों से प्रेरणा लेकर आगे भी नगर की प्रगति के लिए कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में माननीय पार्षदगण, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, कर्मचारी नेता एवं निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अभियंत्रण विभाग (जोन-1) के मेट श्री भारत लाल तिवारी, अभियंत्रण विभाग (जोन-3) के मेट श्री केशव प्रसाद, तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी श्री प्रमोद, श्री रमेश, श्री सुनील कुमार, श्री सुरेश, श्रीमती लक्ष्मी, श्री दीनदयाल और श्री प्रेम शंकर को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया।
*मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरण रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण*
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक और महत्वपूर्ण क्षण वह रहा जब महापौर जी ने 9 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे उनके परिवारों को एक नई उम्मीद और आर्थिक स्थिरता मिली। महापौर जी ने कहा कि यह नियुक्तियाँ केवल रोजगार नहीं बल्कि नगर निगम परिवार के प्रति एक संवेदनशील जिम्मेदारी का प्रतीक हैं।
नियुक्ति पाने वालों में —
श्री आलोक कुमार (पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार) — मेट के पद पर
श्री राहुल (पुत्र स्वर्गीय राम किशोर) — बेलदार के पद पर
श्री पुष्कर (पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र) — क्लीनर के पद पर
श्रीमती डिंपल त्रिवेदी (पत्नी स्वर्गीय राहुल त्रिवेदी) — बेलदार के पद पर
श्रीमती शोभा देवी (पत्नी स्वर्गीय राम गणेश) — अनुचर के पद पर
श्री लक्ष्य मौर्य (पुत्र श्री हरीराम मौर्य) — अनुचर के पद पर
श्रीमती नीरजलता (पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार) — अनुचर के पद पर
मोहम्मद अमीन (पुत्र स्वर्गीय सैयद अली) — क्लीनर के पद पर
और श्री कुलदीप भारती (पुत्र स्वर्गीय राम अचल) — द्वितीय श्रेणी लिपिक के पद पर नियुक्त किए गए।
माननीय महापौर जी ने सभी नए नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और लगन से करें तथा नगर की स्वच्छता, सेवा और सुशासन में योगदान दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने प्रत्येक कर्मचारी और उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।