आदर्श कृषक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक मीटिंग सम्पन्न हुई

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

शिवगढ़ रायबरेली
विकासखंड अंतर्गत स्थित आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में शिक्षक अभिभावक मीटिंग संपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया ।मीटिंग में उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने कहा यदि विद्यालय से सम्बंधित किसी भी अभिभावक को कोई समस्या हो तो निः संकोच हमे बताएं। सभी अभिभावक डीवीटी के तहत भेजी गई धनराशि का सदुप्रयोग करे। इसी के साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा का अंकपत्र भी वितरित किया गया जिसमें कक्षा 6 से अंशिका प्रथम,कायनात द्वितीय और संजना लोधी तृतीय स्थान प्राप्त किया ,कक्षा 7 में रागिनी प्रथम, अनन्या, रीना,नवनीत द्वितीय और प्रशांत तृतीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा 8 में मानसी,प्रतिभा प्रथम, जूली,अनामिका,ज्योति द्वितीय और रितेश कुमार,शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मनीराम,उधम सिंह,सुखलाल,लिपिक दिलीप, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम संजीवन एवं रसोइया सरस्वती,कलावती,राजरानी,राम लखन सहित अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *